गरियाबंद

पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल को सरपंचों का समर्थन
06-Apr-2025 2:50 PM
पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल को सरपंचों का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अप्रैल।
पंचायत सचिवों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते ग्रामीण अब पेयजल, आवास मकान, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे  समस्याओं को लेकर निर्वाचित सरपंचों के पास पहुंच रहे हैं ,  वही  पंचायत सचिवों के हड़ताल से सरपंच लाचार व मजबूर हो हड़ताली पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच समर्थन देते हुए, उनके जायज मांगों को जल्द सुलझाने की मांगों करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को गरियाबंद ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष कोमल ध्रुव ब्लॉक के सभी सरपंचों के साथ हड़ताली पंचायत सचिव  संघ के धरनास्थल पहुंचे। शासकीयकरण की मांग को जायज बताते हुए सभी सरपंचों ने समर्थन दिया। इस दौरान श्री ध्रुव ने बताया कि चुनाव जीत कर आए , ग्रामवासी  विभिन्न समस्या लेकर सरपंचों के पास पहुंच रहे, चुनाव के दौरान गांव की समस्याओं को जल्द पूरा करने के आश्वासन से सरपंच बने हैं आज उनकी समस्याओं को दूर करने में आपने आप को असमर्थ हो रहे हैं क्योंकि पंचायत सचिव अपने शासकीयकरण की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए , जिससे पंचायतों का कार्य पूरी तरह से बंद पढ़ा हुआ है। जिसके कारण उनके जायज मांगों का समर्थन देते हुए सरकार से ज्ञापन द्म माध्यम से कहा गया कि घोषणा पत्र अनुसार  पंचायत सचिवों की मांगों को शीघ्र पूरा करे ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सभी सरपंचों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया।


अन्य पोस्ट