गरियाबंद
जसगीत के साथ जोत-जवारा का विसर्जन
06-Apr-2025 2:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 6 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि पर शनिवार को अष्टमी हवन-पूजा एवं पूर्णाहुति के बाद रविवार की सुबह ज्योति- जवारा विसर्जन हुआ। नवरात्रि पर नगर के विभिन्न मंदिरों एवं वार्डों के घरों में ज्योति-जवारा की स्थापना की गई थी। जिसे माता सेवा जसगीत के साथ भक्तिमय वातावरण में शीतला तालाब में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा अपने शरीर के विभिन्न अंगो में सांग-बाना धारण कर नाचते गाते चल रहे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे