गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदूलाल साहू को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम (वेयर हाउस) का अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है। राजिम स्थित श्री साहू के निवास स्थान पर आज सुबह से ही उन्हें दिनभर बधाई देने आने वालों का तांता लगा रहा।
समर्थकों और प्रसंशकों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजुम उन्हें बधाई देने पहुंचा। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
नवापारा मंडल भारतीय जनता पार्टी की योगिता सिन्हा, डॉ.के.आर.सिन्हा सहित घटारानी-जतमई-झरझरा तीर्थ क्षेत्र और पर्यटन स्थल से लगे अनेक गांवों के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम मुरमुरा के पार्टी कार्यकर्ता नारायण साहू, नारद साहू, खोवाराम, रोहित साहू, किशन साहू एवं समाजसेवी गणेश साहू नवनियुक्त अध्यक्ष श्री साहू को बधाई देने उनके निवास पहुंचे।
उन्होंने पूर्व सांसद श्री साहू को एक सभ्य और कर्मठ नेता बताया। उनके पार्टी के प्रति समर्पण को इस प्रतिसाद का प्रतिफल बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि चाहे पद में रहे या ना रहे वे सदैव कार्यकताओं को सर्वसुलभ रहे हैं। आमजन के सुख-दु:ख में श्री साहू बराबर भागीदार रहते आये हैं। ग्रामीणों ने उनके अच्छे व्यव्हार कुशलता की तारीफ की।