गरियाबंद

सोलर पंप सुधरा, पानी आपूर्ति शुरू
04-Apr-2025 10:13 PM
सोलर पंप सुधरा, पानी आपूर्ति शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 अप्रैल। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरकड़ा के कमारपारा में सौर प्लांट में खराबी के कारण हो रही पेयजल की समस्या को सुधार कर लिया गया है। सहायक अभियंता टी.आर. ध्रुव ने बताया कि कमारपारा में पेयजल आपूर्ति के लिए 18.01.2015 को सोलर ड्यूल पंप स्थापित किया गया है। कुछ दिनों पूर्व पंप में खराबी आने के कारण पंप को सर्विस सेंटर भेजा गया था जिस कारण संयंत्र अकार्यशील हो गया था। सर्विस सेंटर में सोलर पंप को सुधार कर आवश्यक मरम्मत कर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप सोलर पंप पूर्ण रूप से कार्यशील हो गया है। सोलर पंप के सुचारू रूप से चलने से लोगों को पेयजल की सुविधा पुन: मिलने लगी है। 


अन्य पोस्ट