गरियाबंद

पीएम आवास योजनांतर्गत छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण शुरू
04-Apr-2025 10:11 PM
पीएम आवास योजनांतर्गत छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण शुरू

हितग्राही 15 तक सर्वे सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 अप्रैल। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् योजना से वंचित उन पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए आवास प्लस 2.0 के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। वंचित पात्र हितग्राही 15 अप्रैल तक सर्वेक्षण में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने सभी छूटे हुए पात्र परिवारों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम पंचायत के प्रगणकों से संपर्क करें और सर्वेक्षण में अपना नाम शामिल कराएं। हितग्राही अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते है, साथ ही हितग्राही स्वयं से ऐप के जरिए भी सर्वेक्षण में शामिल हो सकते हैं।

कलेक्टर के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है। प्रगणक द्वारा आवास प्लस 2.0 एप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही, कोई भी व्यक्ति स्वयं इस एप के जरिए सर्वे कर सकता है। सर्वे के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और परिवार के सदस्यों का विवरण आवश्यक है। यदि सर्वे में तकनीकी समस्या आती है तो संबंधित जनपद पंचायत के आवास शाखा से संपर्क किया जा सकता है। स्वयं सर्वे करने के लिए आवास प्लस 2.0 ऐप और आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने आधार नंबर से लॉगिन करके 15 अप्रैल 2025 तक सर्वे हेतु पंजीयन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट