गरियाबंद

पंचमी पर देवी मंदिरों में विशेष श्रृंगार, पूजा-आरती
02-Apr-2025 3:46 PM
पंचमी पर देवी मंदिरों में विशेष श्रृंगार, पूजा-आरती

नवापारा राजिम, 2 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल नवमीं विसर्जन के साथ नवरात्रि का पर्व समापन होगा। इस अवसर पर नगर के माता शीतला मंदिर में 213, नगर साहू समाज द्वारा निर्मित राजिम भक्तिन-दुर्गा-कर्मा मंदिर में 81, बस स्टैंड के पास स्थित  माता काली मंदिर में 281 मनोकामना ज्योति प्रजवल्लित किए गए हंै। इसी तरह नगर के अनेक घरों में एवं माता देवालय में इस प्रकार के आयोजन संपन्न हो रहा है। नवरात्रि पर बुधवार को पंचमी पर्व पर विशेष श्रृंगार किया गया तथा बहुत ही भव्य पूजा-आरती का भी आयोजन किया गया।

नगर के सभी माता देवालयों में मनोकामना दीप-प्रज्वलित एवं जोत ज्वारा का आयोजन किया गया है, जिसमें नगर के प्रसिद्ध काली माता मंदिर, साहू समाज राजिम कर्मा भक्तिन मंदिर,शीतला माता मंदिर,मावली माता मंदिर,सत बहिनिया मंदिर,किसान पारा दुर्गा दरबार,परमेश्वरी मंदिर, घटोरिया मंदिर, हरदेव लाल मंदिर सहित घरों में भी पूजा अनुष्ठान चल रहा है।  काली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू,सचिव चतुर जगत,कोषाध्यक्ष छन्नूलाल साहू। राजिम-कर्मा-दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष रज्जू साहू,सचिव चंपू साहू, छन्नू साहू,पंचू साहू, डॉ. लीलाराम साहू, सुखराम भगत ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर ज्योति प्रज्वलित एवं घट स्थापना 30 मार्च रविवार को किया गया तथा 2 को पंचमी, 5 अप्रैल को अष्टमी हवन-पूजा पूर्णाहुति एवं 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी ज्योति-जवारा विसर्जन, कुंवारी कन्या भोज के साथ नवरात्रि पर्व का समापन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट