गरियाबंद
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने 1008 दीप जलाए
12-Mar-2025 2:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 12 मार्च । नवापारा में आर्ट ऑफ़ लिविंग टीम ने त्रिवेणी संगम के राजिम घाट पर 1008 दीप प्रज्वलित कर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी महाराज के आगमन का शंखनाद किया।
इस अवसर पर दीपक नागवानी, राहुल जगवानी, दिनेश छाबड़ा, सुनील नागवानी, रवि शंकर देवांगन, दिलीप रेलवानी, नेहा साहू, कंचन छाबड़ा, दीप्ती जगवानी, भरत नागवानी, दीपक ईसरानी, अमित माखीजा, रायपुर से हरीश शादीजा टीचर एवं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार नवापारा राजिम ने दीप प्रज्वलित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे