गरियाबंद

अपार्टमेंट के 6वें माले से गिरकर युवक की मौत
11-Mar-2025 2:59 PM
अपार्टमेंट के 6वें माले से गिरकर युवक की मौत

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा/अभनपुर, 11 मार्च।
क्षेत्र के ग्राम चिपरीडीह निवासी हरिशचंद्र साहू पिता स्व. टोमनलाल साहू (23 वर्ष) की मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।  बताया गया कि 1 फरवरी 2025 की रात्रि रायपुर अमलीडीह में स्थित अपार्टमेंट के 6 वें माले से हरिशचंद्र की गिरकर मौत हो गई। युवक जब अपटमेंट से गिरा, तो कालोनी वालों ने उसे घायल अवस्था में मेकाहारा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। 

परिजनों का आरोप है कि हरिशचंद्र अमलीडीह स्थित नर्सरी में काम करता था। उसकी मौत की जानकारी न तो कंपनी द्वारा दी गई और न ही कर्मचारियों ने दी। युवक जब घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजन जब इसकी पतासाजी की, तो हरिशचंद्र की मौत की खबर मिली। परिजनों ने युवक की हत्या होने का आरोप लगा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति एवं इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक रायपुर से की है। उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपि गृह मंत्री और डीजीपी को भी भेजी है।

टिकेन्द्र ने अपने शिकायत में बताया कि डॉक्टरों एवं पुलिसवालों के द्वारा इसकी सूचना घर पर दिया गया एवं पोस्टमार्टम करके सिर्फ चेहरा दिखाकर डेडबॉडी को शाम के समय परिवार के सस्दयों को सौपा गया। पूरे प्रकिया संदेह के घरे में है। टिकेन्द्र ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।  


अन्य पोस्ट