गरियाबंद
ताराचंद साहू तीसरी बार उपसरपंच बने
11-Mar-2025 2:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 मार्च। ग्राम पंचायत सोनेसिली में पंच ताराचंद साहू निर्विरोध उपसपंच मनोनीत हुए हैं। सोनेसिली के निर्वाचित सभी 9 वार्ड के पंचों ने सहमति बनाते हुए वार्ड क्रं 05 के पंच ताराचंद साहू को उपसरपंच बनाने हेतु सहमति दी। इस प्रकार ताराचंद साहू ग्राम पंचायत सोनेसिली के तीसरी बार उपसरपंच बने।
ज्ञात हो कि ताराचंद साहू का सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा जनाधार के साथ साथ वह पूर्व विधायक धनेंद्र साहू के बेहद करीबी माने जाते हैं।
वे पूर्व में भी मानिकचौरी सहकारी समिति के संचालक, पिपरौद सोसायटी के अध्यक्ष जैसे अहम पद पर सुशोभित हो चुके हंै। उनके उपसरपंच बनने पर ग्रामवासी सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे