गरियाबंद

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी
11-Mar-2025 2:21 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम,  नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी

साइकिल के साथ  खेलकूद के  सामान बांट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 मार्च।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैनपुर थानांतर्गत छिंदौला गांव में नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ 65 बटालियन ने उप महानिरीक्षक विजय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं 65 बटालियन कमांडेंट राधेश्याम सिंह के दिशा निर्देशानुसार सोमवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी विजय शंकर पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सिविक एक्शन कार्यक्रम में फरसरा ,दबनई , लुथापारा लेडीबहार, धोबीपारा, छिन्दौला,खोलापारा , सिहार , रामपुर के गांवो के ग्रामीणों को साइकिल वितरण के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री कुदाल गैंती फावड़ा बर्तन कंबल स्कूल  बैग खैल सामग्री महिला एवं पुरुषों के लिए कपड़ा और नि:शुल्क चिकित्सा जाँच कर दवाईयाँ दी गई, साथ ही 65 वीं वाहिनी अस्पताल और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गरियाबंद द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें फरसारा ,दबनई , लुथापारा लेदिबहर, धोबीपारा, छिन्दौला,खोलापारा , सिहार , रामपुर के लगभग 375 से भी अधिक ग्रामीण कार्यक्रम मे शामिल हुए तथा भारी संख्या में महिलायें बच्चे एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, उनके लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई। 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही बटालियन के उच्च चिकित्सा अधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा जिला गरियाबंद के टीम द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ संतोष और सीआरपीएफ के प्रति आभार प्रतिलक्षित हो रही थी। साथ ही शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणो के चेहरे पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय पुलिस उप महानिरीक्षक ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए सीआरपीएफ से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने बताया सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है, जिसमें सबसे पहले काम किसी भी एरिया को सुरक्षित करना सुरक्षित करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को देश की मुख्य धारा से जोडऩा और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना  ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करना होता है।

राधे श्याम सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन द्वारा वाहिनी की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणो को भयमुक्त जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया। तथाा भविष्यय में इसी प्रकार की जरूरतों के साथ-साथ  समन्वय व सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस/प्रशासन से आपसी तालमेल के साथ ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

वाहिनी के जवानों द्वारा समय समय पर इस प्रकार आयोजन किये जाते रहे हैं जो एक ओर / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को उजागर करने में भी कारगर सिद्ध हो रहा है जो वाहिनी द्वारा भविष्य में भी हम नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के विकास के लिए हमेंशा सहयोग करते रहेंगे। कमांडेंट महोदय द्वारा हर संभव मदद हेतु प्रतिबद्धता जताई। 

इस सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए  विजय शंकर पाण्डेय पुलिस उप महा निरीक्षक रेंज रायपुर ,  राधे श्याम सिंह कमांडेंट -65 बटालियन,  विजय प्रताप कमांडेंट 211 बटालियन नेतृत्व में ,उच्च चिकित्सा अधिकारी अनुभव गौड़ , श्री दीपक कुमार (सहा. कमा.) ,  निकिता ध्रुव जिला आयुर्वेद अधिकारी , बाजीलाल सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर , दबनई सरपंच एवं पंच  उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट