गरियाबंद

दुलना के विकास में नहीं होगी कमी-विधायक
10-Mar-2025 6:09 PM
दुलना के विकास में नहीं होगी कमी-विधायक

नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मार्च। समीपस्थ ग्राम पंचायत दुलना में रविवार को नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, अध्यक्षता चंद्रिका बंजारे अध्यक्ष जनपद पं अभनपुर, एवं विशिष्ट तिथि खेलू राम साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत  वर्षा मिश्रा जनपद सदस्य,  ओम कुमारी संजय साहू अध्यक्ष नगर पालिका नवापारा, दऊवा रम साहू अध्यक्ष पटेवा सोसायटी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर ग्राम विकास संबंधित मांग  पत्र सरपंच नंद कुमार साहू द्वारा पढ़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत ग्राम के सरपंच नंदकुमार साहू,उप सरपंच देवाशीष साहू,पंचगण एवं जन कल्याण ग्राम विकास समिति के सदस्यों द्वारा क्रमश: किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि ग्राम दुलना के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा -मेरे 13 माह के कार्यकाल में इस पंचायत को अनेक विकास कार्य स्वीकृत कराया है,उन्होंने कहा कि हमारे गांव हमारी योजना के तहत ग्राम सभा के माध्यम से कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील की कि वह ग्राम सभा के बैठकों में शामिल होकर कार्य योजना बनाकर मुझे दीजिए,मैं अवश्य पूरा करने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार एवं राज्य के विष्णु देव साय सरकार सभी ग्राम वासियों के लिए आवास योजना,भूमिहीन मजदूर के लिए 10000 योजना,बालिका समृद्धि योजना, महतारी वंदन सहित 145 प्रकार के योजना भाजपा सरकार संचालित कर रही है,इसका फायदा आप सभी को लेना है।

उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत की ओर जा रहे हैं,जब हम 2047 में 100 वां वर्ष मनाएंगे तब विकसित भारत का लक्ष्य पूरा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं 

जनपद अध्यक्ष चंद्रिका बंजारे ने कहा कि आप सभी ग्रामवासी आपसी भेदभाव को भूलकर एकजुट होकर ग्राम के विकास के लिए कार्य करें तभी ग्राम का विकास संभव है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष खेलूं राम साहू,जनपद सदस्य वर्षा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू,चंद्रिका साहू,दऊवा राम साहू,भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा ने भी संबोधित किया।

मंच का संचालन मनोज सेन के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल,चंद्रिका साहू,राघवेंद्र साहू,किशोर साहू,गोतियारडिह सरपंच मुकेश ढीढी,प्रेमलाल  साहू,पार्षद सचिन सचदेव,मुकुंद मेश्राम,दुकालू चक्रधारी,संतोष मिश्रा, हेमंत साहू पंचगण भारती निषाद,मोहिनी बाई साहू,फतेहलाल निषाद,मनहरण साहू, अशोक साहू,निलेश्वरी,माधुरी बाई, टेक चंद,मैना बाई,हीरालाल निषाद, दोपेश्वर साहू,सुरेश साहू,भुनेश्वर यादव,लोमेश्वरी,रुकमणी,योगेश्वरी, अनीता बाई,कुसुम,डिगेश्वरी बाई, तोशन साहू,गुलशन साहू,मनेद्र सेन के अलावा जनकल्याण ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट