गरियाबंद

कहा मिलकर काम करेंगे, गांव शहर और क्षेत्र का विकास करेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तिल्दा नेवरा, 10 मार्च। नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तिल्दा-नेवरा के एसडीएम आशुतोष देवांगन ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। नगरपालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा एवं पार्षदों ने शपथ ली। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण शामिल हुए।
जनता का जताया आभार
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि नगर पालिका के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए। शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए दिग्गज
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों के माध्यम से नगर पालिका के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि नव-निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष सब मिलकर प्रदेश की उन्नति के लिए तिल्दा नेवरा में विकास का काम करें।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने बायपास स्वीकृति, क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात के लिए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और भाजपा के सुशासन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम एवं चुनाव प्रभारी तिल्दा-नेवरा , अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण, राम पंजवानी (जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण), नरेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ भाजपा नेता)के साथ नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी और आम जनता भारी संख्या में उपस्थित रहे।