गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 मार्च। 27 सीजी बीएन एनसीसी रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी कैडेट्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्सोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर शासी. निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी प्रभारी डॉ विकास बंजारे ने किया।
इस दिवस के महत्व पर सीक्यूएमएस मनीष कुमार एवं कैडेट्स वीना देवांगन, चांदनी यादव, हिमांशी वंजारी, प्रियंका पटेल, डिगेशवरी पटेल, सुधा निर्मलकर, दामिनी निषाद, चित्रलेखा साहू रुद्र प्रकाश, आलोक भांडुलकर, चेतन शर्मा, नीलकमल साहू, जय निषाद ने गीत और भाषण के माध्यम से अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, डॉ सी एल साहू, डॉ आर श्रीवास, डॉ आर चंद्राकर, डॉ डी एन साहू, रवि कोठारी एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।