गरियाबंद

एड्स के प्रति युवाओं को जागृत करना नितांत आवश्यक - डॉ. शोभा
04-Mar-2025 3:12 PM
एड्स के प्रति युवाओं को जागृत करना नितांत आवश्यक - डॉ. शोभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 मार्च। एड्स नियंत्रण शाखा रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा  योजना के संयुक्त तत्वाधान में एचआईवी संक्रमण से बचाव व रोकथाम विषय के अंतर्गत भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि जैन, डोगेश्वर साहू, पलक मिश्रा, टिकेश्वरी साहू, सिध्दार्थ साहू, हिमांशु साहू, अंजलि देवांगन ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर अनिकेत साहू, प्रेमीन साहू, एस कुमार साहू, मोहित कुमार, नागेश कुमार, पलक मिश्रा, अंजलि देवांगन रही। विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएँ निश्चित ही एड्स जागरुकता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

 वर्तमान में एड्स जागरूकता पर युवाओं जागृत करना नितांत आवश्यक है क्योंकि युवा ही भविष्य के निर्माता है। उपप्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने बताया कि एच.आई.वी. एवं एड्स न केवल संक्रमण वाली बल्कि एक जानलेवा बीमारी भी है।

इसे केवल जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है। बचाव एवं सतर्कता ही उपाय है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के डॉ. डीपी निर्मलकर, डॉ. श्यामा शांडिल्य, डॉ. राजेश्वरी चंद्राकार, प्रो. लेखराम साहू, डॉ. प्रेरणा सोनी, डॉ. दुर्गेश नंदिनी साहू, प्रो. महेंद्र द्विवेदी, प्रो.लोमश साहू की अहम भूमिका रही।


अन्य पोस्ट