गरियाबंद

छात्र जीवन सुनहरे भविष्य की बुनियाद- रिखी राम यादव
02-Mar-2025 2:57 PM
छात्र जीवन सुनहरे भविष्य की  बुनियाद- रिखी राम यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 मार्च।
शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा और महाविद्यालय परिसर में उत्साह एवं उमंग का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष रिखी राम यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप भोंसले, पार्षद सुरेंद्र सोनटेके, पार्षद संदीप सरकार, पार्षद सूरज सिन्हा, पार्षद  बिंदु सिन्हा, पार्षद निरंजन प्रधान, पार्षद पुष्पा साहू, सांसद प्रतिनिधि टिंकू ठाकुर उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य आरके तलवरे प्राचार्य जीएस दास प्रोफेसर सीएल तारक ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

गरियाबंद के नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव ने  कहा कि छात्र जीवन सुनहरे भविष्य की बुनियाद है। छात्र जीवन को ‘गोल्डन पीरियड’ यानी स्वर्णिम काल कहा जाता है, क्योंकि यह जीवन का वह दौर होता है, जब व्यक्ति सीखने, समझने और अपने व्यक्तित्व को निखारने की प्रक्रिया में होता है। यह केवल किताबों तक सीमित नहीं होता, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में उठाया गया पहला कदम होता है। संस्कृति युक्त शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। हम चाहे कितने भी आगे निकल जाये परंतु हमें अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए। 

श्री यादव ने कहा कि इसी महाविद्यालय से उन्होंने पढ़ाई की और देवतुल्य शिक्षक उनके सामने हैं, जिन्होंने मुझे मार्गदर्शित किया। हमेशा अपने गुरुजनों को सम्मान दीजिए।
रिखीराम यादव ने अपने छात्र जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि छात्र जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है। महाविद्यालय में ही किसी विद्यार्थी की आगे की जीवन की रूपरेखा तय होती है।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने पूरे जोश और उमंग के साथ इस आयोजन में भाग लिया और अपने मित्रों के साथ इस यादगार दिन का आनंद लिया।

 


अन्य पोस्ट