गरियाबंद
सरपंच केंवरा अवध साहू का निकला विजय जुलूस
20-Feb-2025 4:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 फरवरी । समीपस्थ ग्राम पंचायत नवागांव(बुड़ेनी) के सरपंच पद पर श्रीमती केंवरा अवध साहू के निर्वाचित होने पर बुधवार को गांव में विजय एवं आभार जुलूस निकाला गया। जहां सरपंच के अलावा पंचगण के साथ सैकड़ो ग्राम वासी शामिल थे।
जुलूस के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच का गांव में घर-घर आरती उतार कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती केवरा साहू,पंच अवध साहू,पूर्व सरपंच हृदय राम साहू, लालाराम साहू,रैनसिह ध्रुव,धन्नु साहू, कुलेश्वर साहू,मुकेश साहू,ओमू यादव,उत्तम साहू, घनश्याम साहू,विष्णु साहू,शिव साहू महेंद्र साहू,नेहरू साहू,तोषन साहू,कोमल साहू,कृष्णा साहू, सोहद्रा बाई,धनेश्वरी निषाद,गायत्री साहू,मनोहर निषाद,मानकुवर,युगेश कुमार साहू,अदिति साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे