गरियाबंद
राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर स्टार नाईट अनुराग शर्मा की होगी प्रस्तुति
18-Feb-2025 3:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आज सांस्कृतिक मंच पर दिखेगी लोक गीतों की छटा
गरियाबंद/ राजिम, 18 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर 18 फरवरी को स्टार नाईट अनुराग शर्मा की प्रस्तुति होगी। इसी मंच पर देवेंद्र कुमार देशमुख लोकमंच की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह चुम्मन प्रसाद दर्शेना मानस गान की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह 12 बजे से स्थानीय मंच पर हीरा बाई चक्रधारी सुआ नृत्य, चिरंजीवी हलधर कत्थक ग्रुप, कन्हैयालाल व्यास पंडवानी, रमादत्त जोशी लोकगीतों की छटा बिखेंगे। नाथूराम साहू द्वारा मानस गायन, रामावतार चंद्राकर लोक मंच, लखनलाल घिवडोंडे सतनाम भजन, मकसुदन राम साहू गीत संगीत, हेमंत साहू जगराता गु्रप, ममता अहार नृत्य नाटिका, रेणुका देवी भजन कीर्तन और रोशन कुमार साहू द्वारा लोक मंच की प्रस्तुति होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे