गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 फरवरी। आज एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। शहर के सोमवारी बाजार वार्ड स्थित एक निजी भवन के ऊपर स्थापित मोबाइल टावर के बैटरी बैकअप में अचानक आग लग गई।
आशंका है कि आइडिया टावर की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आग की लपटे एवं धुएं देख वार्ड वासी सहित नगर पालिका के फायर ब्रिगेड द्वारा पानी डालकर आग को काबू किया गया।
बहरहाल, किसी के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजपा नेता अंजय शुक्ला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, धीरज साहू, निर्मला साहू के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जीत सिंह, कांग्रेस नेता रामा यादव, राकेश सोनकर, राजा चावला, सुनीता सोनकर सहित अन्य कांग्रेस नेता भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।