गरियाबंद
ज.सदस्य क्रं.18 से पद्मनी ने भरा नामांकन
04-Feb-2025 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 4 फरवरी। पिपरौद निवासी पद्मनी रेनू शंकर साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख को रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया।
अभनपुर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं 18 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी घोषणा होने के बाद पदमनी रेणु शंकर साहू ने पूर्व जनपद सदस्य कमलनारायण साहू एवं समर्थकों के साथ रैली निकालकर जनपद कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व ग्राम कुर्रा, पिपरौद डोगीताई, सोनेसिल्ली के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्राम के अटल चौक पर एकत्र हुए। पश्चात बाजार चौक अभनपुर से जनपद कार्यलय तक पैदल रैली निकाली गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे