गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के चलते नगर पंचायत,नगर पालिका के नामांकन दाखिल के बाद अब जिला, जनपद,सरपंच,पंच का नामांकन पत्र खरीदने जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा तथा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीयों ने भी अपनी किस्मत आजमाने में लग गए हैं।
जिला पंचायत के लिए गरियाबंद जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने सभी 11 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
आरक्षण रोस्टर के हिसाब से क्रमांक 01 अनुसूचित जाति महिला नंदिनी कोमल ढीढी, 02 अनारक्षित महिला नंदिनी ओंकार साहू, 3 अनारक्षित मुक्त चंद्रशेखर साहू, 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त लेखू राम ध्रुवा, 05 अनारक्षित महिला शिवांगी अभिषेक चतुर्वेदी, 06 अनुसूचित जनजाति महिला लालिमा पारस ठाकुर, 7 अनुसूचित जनजाति मुक्त मुकेश बिसेन, 8 अनुसूचित जनजाति महिला श्रुति ध्रुवा, 9 अनारक्षित मुक्त गौरीशंकर कश्यप, 10 अनारक्षित महिला नेहा दीपक सिंघल, 11 अनारक्षित मुक्त शोभाचंद पात्र हैं।
अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद भाजपा के उम्मीदवार अभी से ही प्रचार-प्रसार में लग गए हैं तथा जोर-जोर से नामांकन पत्र भरने की तैयारी में है।
परंतु अभी तक कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है, जिसके कारण दावेदार पसोपोस में है। बता देना जरूरी है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव वैसे भी बहुत गहमागहमी के बीच संपन्न होता है। इस बार भी प्रत्येक क्षेत्र क्रमांक से प्रत्याशियों की संख्या बढ़ेगी।
भाजपा के कई कद्दावर नेता को टिकट नहीं मिलने के कारण वह बागी हो सकते हैं तब तो चुनाव और दिलचस्प हो जाएगा। यही स्थिति कांग्रेस की भी होगी उसमें भी दावेदारों की लिस्ट लंबी है। भाजपा ने इस बार क्षेत्र क्रमांक 3 से चंद्रशेखर साहू को रिपीट किया है।
बताना होगा कि क्षेत्र क्रमांक 3 से कई प्रतिष्ठित नेतागण अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इनमें से राघोबा महाडिक़ के पुत्र इंद्रजीत महाडिक़, डॉ. आनंद मतवाले सहित कई नाम सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष कांग्रेस से भाजपा में आई जिला पंचायत सदस्य रह चुकी मधुबाला रात्रे को टिकट नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन खरीदने एवं जमा करने के कार्य 27 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। नामांकन का अंतिम दिन 3 फरवरी को है। उसके बाद मतदान तीन चरणों में होगी।
पहले चरण में मात्र 14 दिन का ही समय मिलेगा और 17 फरवरी को मतदान होगी। दूसरे चरण में 20 फरवरी और तीसरे चरण 23 फरवरी को होगी। मतदान के पश्चात तुरंत ही वोटों की गिनती भी होगी।
निर्वाचन कार्यालय में भरे जा रहे हैं फॉर्म
पंचायत चुनाव में निर्वाचन करने में नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पांचवा दिन था। सबसे ज्यादा भीड़ सरपंच चुनाव के उम्मीदवार फॉर्म भरने के साथ ही अपने साथ काफिला ले जा रहे हैं। कोई ढोल बाजे के साथ तो कोई आतिशबाजी करते हुए नामांकन फॉर्म भर रहे हैं। इस वार्ड पंच के चुनाव में भी अच्छी खासी भीड़ लगी हुई है। जिसे देखते हुए चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने का अनुमान है।