गरियाबंद

सांसद बृजमोहन अग्रवाल देर रात नवापारा के गायत्री मंदिर पहुंचे
05-Jan-2025 4:22 PM
सांसद बृजमोहन अग्रवाल देर रात नवापारा के गायत्री मंदिर पहुंचे

नवापारा राजिम, 5 जनवरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शनिवार देर रात नवापारा स्थित गायत्री मंदिर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम वेद माता गायत्री की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लेकर क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों क़े लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने 108 कुण्डीय यज्ञ आयोजन में जुड़े समयदानियों से मुलाक़ात की, साथ ही इस शानदार आयोजन क़े लिए बधाई दी।
ज्ञात हो कि 5 से 8 जनवरी तक होने वाले  108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ क़े लिए गत दिनों गायत्री परिवार क़े सदस्य रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण देने गए थे,चूंकि इस दौरान सांसद बृजमोहन अपने व्यस्तम दौरे क़े चलते प्रदेश से बाहर रहेंगे, लिहाजा शनिवार को अभनपुर क्षेत्र क़े दौरे क़े दौरान देर रात सांसद बृजमोहन अग्रवाल नवापारा पहुंचे।

और सभी समय दानियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी।
इस दौरान उनके साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,गायत्री परिवार से जुड़े 108 कुण्डीय यज्ञ अध्यक्ष आर. एस. चौरसिया, देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रमुख बलदाऊ देवांगन, जिला समन्वयक लछु राम निषाद, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुदर्शन वर्मा, सचिव एस. आर सोन, त्रिलोक नारायण तारक, मंगल सेन, प्रेम साहू अंकित मेघवानी व ऐश्वर्य गोयल सहित आयोजक समिति से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट