गरियाबंद

अमलीपदर विद्यालय जर्जर, जगह-जगह दरारें, छत का प्लास्टर उखड़ रहा
04-Jan-2025 3:49 PM
अमलीपदर विद्यालय जर्जर, जगह-जगह दरारें, छत का प्लास्टर उखड़ रहा

शिक्षकों की कमी, सुविधाएं बदहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 4 जनवरी।  गरियाबंद जिले में मैनपुर तहसील के शासकीय  बालक उच्चतर विद्यालय अमलीपदर की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। हाई स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में ही हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। लेकिन आज तक हायर सेकेंडरी के लिए अलग से भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। वर्तमान में उपयोग हो रही बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह दरारें और छत का प्लास्टर उखडऩे के कारण भवन के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है।

बच्चे मजबूरन इस टूटे हुए भवन में पढ़ाई करने को विवश हैं। संसाधनों की भारी कमी के चलते शिक्षा का स्तर भी प्रभावित हो रहा है। स्कूल में प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और कक्षाओं की व्यवस्था बदहाल है। कॉमर्स के छात्रों को कैंटीन रूम और कन्या छात्रावास के पुराने चौकीदार कक्ष में पढ़ाया जा रहा है।

उच्च अधिकारियों ने विद्यालय की स्थिति का निरीक्षण कर भवन निर्माण का भरोसा दिलाया है ।

स्टाफ और संसाधनों की भारी कमी

स्कूल में एग्रीकल्चर पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि है, लेकिन संबंधित विषय के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं है। वहीं, गणित का इसी साल कोई छात्र न होने के बावजूद एक गणित शिक्षिका स्कूल में मौजूद हैं।  लैब का उपयोग ऑफिस रूम में किया जा रहा है और स्टोर रूम में स्कूल का ऑफिस को चलाया जा रहा है। नए बने हुए एक-एक कमरे वाले, दो अतिरिक्त भवन में लैब और ऑफिस को जल्द शिफ्ट करने की बात प्रिंसिपल के द्वारा कही गई है।

300 छात्रों के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं

स्कूल में वर्तमान में 300 छात्र नामांकित हैं, लेकिन स्टाफ की भारी कमी है। शिक्षकों और अन्य संसाधनों के अभाव में छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया है कि क्षेत्रवासी कई वर्षों से शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है।

इस संबंध में निर्भय सिंह ठाकुर शाला विकास समिति अध्यक्ष  का कहना है-  हमने कई बार उच्च अधिकारियों को विद्यालय के वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत कराया है , लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

इस संबंध में एडीपीओ गरियाबंद बुद्धि विलास का कहना है कि शाला प्रबंधन  विकास समिति और गांव के सरपंच व तहसीलदार के द्वारा प्रस्ताव भेजा जाएगा कि, स्कूल का भवन जर्जर है तो हम जरूर मार्च में इसका बजट बनाएंगे और बच्चों को नया भवन मिल सकेगा और वे सुरक्षित तरीके से अपना पढ़ाई कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट