गरियाबंद

एसडीएम ने प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली
03-Jan-2025 3:17 PM
एसडीएम ने प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 जनवरी।  शिक्षा की गुणवत्ता में कसावट लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी की उपस्थिति में विकासखंड फिंगेश्वर के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए आय, जाति, निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ विद्यालयों में अपार आईडी जनरेशन की अध्यतन स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम संतोष जनक नहीं है वहाँ के शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त क्लास लेकर बच्चों की कठिनाइयों को दूर करते हुए बेहतर परिणाम लाने हेतु प्राचार्यो को निर्देशित किए। 10 जनवरी तक सभी विषयों का वार्षिक पाठ्यक्रम पूर्ण कर लेवें। वहीं प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम के पश्चात पुन: समीक्षा बैठक लेने की बात कही।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि अपार आईडी जनरेशन के लक्ष्य पूर्ण करने की संभावित तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी, लेकिन आज पर्यन्त कई शालाओं में अपेक्षाकृत अपार जनरेट कम हुए है। जिसके लिए सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सतत मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। शासन के निर्देशानुसार कक्षा पहली से बारहवीं तक सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के शत प्रतिशत विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र, छठवीं से बारहवीं तक निवास प्रमाण पत्र, नवमीं से बारहवीं आय प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका अनुपलब्धता प्रमाण पत्र बनवाकर ग्राम पंचायत सचिव/जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी गरियाबंद में जमा करावे। कुछ विद्यालयों में यू डाइस पोर्टल में बच्चों की प्रविष्टि में कमी या अधिकता है उन्हें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त संकुल प्रभारी प्राचार्य, समन्वयक अपने संकुल के समस्त विद्यालयों का सतत निरीक्षण करें साथ-साथ गौरव गरियाबंद के अंतर्गत संचालित ऑनलाइन क्लास में सभी विद्यालय अनिवार्य से जुड़े व कमजोर बच्चों हेतु कार्य योजना बनाकर उपचारात्मक शिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत निर्माण कार्य लघु व दीर्घ मरम्मत के स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण कर जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सूचित करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की सतत निरीक्षण करते हुए एस.एम.एस. के माध्यम से सभी विद्यालयों के लाभान्वित बच्चों की संख्यात्मक जानकारी प्रेषित करें। शाला के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अवकाश पोर्टल पर अचल सम्पत्ति अपलोड करने हेतु निर्देशित किए.परीक्षा पर चर्चा 2025 में पंजीयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अत: सभी विद्यालय के विद्यार्थी उनके माता-पिता, शिक्षकों का शत प्रतिशत का पंजीयन कराई जाएं। वहीं शिक्षा विभाग के पोर्टल में लंबित अवकाश, कर्मचारियों के अद्यतन जानकारी की प्रविष्टि की जावे। साथ-साथ विकासखंड के सभी शिक्षक व कर्मचारी शासकीय सेवकों के लिए निर्धारित आचरण संहिता का प्रमुख रूप से पालन करें।

 इस अवसर पर प्राचार्य एम.एल. कंवर, एस.एस. कंवर, वर्षा नेताम, कमल पांडे, के.के. यदु, पूरनलाल साहू, मुकेश निर्मलकर, संजय एक्का, दिनेश श्रीवास, मनहरण यदु, चैतन्य यदु, कुमान सिंह ध्रुव, रामकुमार साहू, संतोष ठाकुर, विप्रा पांडे, नरेन्द्र सोनी, गुलशन नंदा मनीष देवांगन, चेतन गायकवाड़, नेतराम तारक सहित विकासखंड फिंगेश्वर के प्राचार्यगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट