गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू का जयंती मनाया गया। इस अवसर पर राजिम शहर के साहू छात्रावास परिसर में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. ताराचंद साहू जी के छाया चित्र में पुष्प माला अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा की स्व. ताराचंद साहू ने स्वाभिमान के खातिर अपने पद प्रतिष्ठा का त्याग कर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों छत्तीसगढिय़ों का स्वाभिमान जगाने का कार्य जीवन भर करते रहे। वे सिर्फ साहू समाज नहीं अपितु सर्व समाज के विकास और उत्थान के लिए कार्य किए हैं। उनका यह योगदान छत्तीसगढ़वासी हमेशा याद रखेंगे। समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा तारा ताराचंद साहू जी छत्तीसगढ़ की बुलंद आवाज थे। वे छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा के लिए अपना जीवन त्याग दिया। कहा कि जब कभी भी छत्तीसगढिय़ों के मान सम्मान गौरव अस्मिता अभिमान और स्वाभिमान की बात होगी तो ताराचंद साहू जी का नाम हमेशा याद किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री हलघर साहू ने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू जी उदार प्रवृत्ति के थे। वह हमेशा लोगों की सहायता करते थे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू ने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू जी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य किया है उनके कार्यों को छत्तीसगढ़वासी सदैव याद रखेंगे। समिति के संगठन मंत्री एवं प्राचार्य पूरनलाल साहू ने स्वर्गीय ताराचंद साहू जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री हलधर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय मालक राम साहू, रघुनंदन साहू, किसान नेता वेगेंद्र साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.नारायण समाज, डॉ. सुखदेव साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य बालाराम साहू, समिति के महासचिव डॉ.दिलीप साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, संगठन मंत्री पूरन लाल साहू, घनश्याम साहू, विष्णु साहू, डॉ.ओंकार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धा साहू, नगर साहू समाज राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, सचिन राजू साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक ओंकार साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नूतन लाल साहू उपाध्यक्ष राजिम मंदिर भक्तिन समिति ने किया।