गरियाबंद

निर्धन कन्याओं का विवाह, जैन समाज ने किया स्वागत
01-Jan-2025 3:33 PM
निर्धन कन्याओं का विवाह, जैन समाज ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 जनवरी।
विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी सालासर समिति सामाजिक संस्था के द्वारा 11 निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह मंगलवार को वृंदावन कुंज में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सभी दूल्हों की बारात बैलगाड़ी में खूब साजसज्जा के साथ नगर में निकाली गई। महावीर चौक में बारात का स्वागत सकल जैन समाज के द्वारा किया गया। इस प्रकार बारात महावीर चौक,पंजवानी चौक होते हुए सदर रोड में श्री दिगंबर जैन मंदिर के पास पहुंची,श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया।

समाज के द्वारा निर्धन कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए एवं उनके भावी दुल्हनों को भी उपहार प्रदान कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की सभी वर्गों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक रमेश पहाडिय़ा, अध्यक्ष अखिलेश जैन, सचिव आशीष चौधरी, सहसचिव आकाश गंगवाल, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सांस्कृतिक सहसचिव अतुल सिंघई एवं समाज के अन्य संस्थाओं के लोग पंडित ऋषभ शास्त्री, सुधीर सिंघई , संजय पाटनी,सुनील जैन,प्रकाश जैन,मनीष चौधरी,आलोक जैन,सुरीत जैन,नीतीश जैन महिलाओं में कामिनी चौधरी,समता सिंघई, रुचि, अनुजा जैन, रेनू जैन, सुनंदा जैन, ज्योति जैन, नंदिता जैन ,सीमा जैन, सरिता जैन ,मंजूषा जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे एवं बारात का स्वागत सत्कार किया गया।


अन्य पोस्ट