गरियाबंद

सौर सुजला योजना के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
31-Dec-2024 3:50 PM
सौर सुजला योजना के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर।
कलेक्टर की अध्यक्षता में सौर सुजला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित कर प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह अध्यक्ष सदस्य उपसंचालक कृषि, सदस्य कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी एवं सदस्य सचिव सहायक अभियंता क्रेडा उपस्थिति थे।

समीक्षा बैठक में सहायक अभियंता क्रेडा गरियाबंद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापित होने वाले कुल सोलर सिंचाईं पंप की जानकारी एवं जिला गरियाबंद को आंबटित लक्ष्य, वर्गवार (अजजा, अजा, अपिव, सामान्य) तीन एच.पी., पांच एच.पी. क्षमता अनुसार शासकीय अनुदान की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया एवं आबंटित लक्ष्य 150 के विरूद्ध 432 आवेदन कृषि विभाग से अनुमोदन के पश्चात् क्रेडा विभाग को प्राप्त है। इसके अतिरिक्त 1500 से भी अधिक प्रकरण क्रेडा एवं पूर्व में योजनांतर्गत कार्यरत इकाईयों के पास उपलब्ध है।
कलेक्टर ने वर्तमान में आंबटित लक्ष्य को बहुत कम बताते हुए लक्ष्य को और बढ़ाने के लिए शासन से मांग करने को कहा। इस दौरान क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जिले में मैनपुर, देवभोग एवं छुरा विकासखंड में सिंचाईं व्यवस्था विद्युत की उपलब्धता नहीं होने के कारण सोलर पंप स्थापना का कार्य के लिए कृषकों द्वारा अधिक आवेदन दिये जाते हैं। जिसके कारण इन विकासखण्डों में ज्यादा प्रकरण प्राप्त होता है।

इस योजना के तहत् तीन एच.पी., पांच एच.पी. क्षमता के सोलर पंप स्थापना कार्य के लिए शासन द्वारा शासकीय अनुदान दिया जा रहा है तथा हितग्राही अंश राशि के रूप में अजजा, अजा, अपिव एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही को क्रमश तीन एचपी क्षमता के सोलर पंप के लिये 7 हजार रूपये, 12 हजार रूपये, 18 हजार रूपये एवं पांच एचपी क्षमता के लिये क्रमश: 10 हजार रूपये, 15 हजार रूपये, 20 हजार रूपये अंशदान राशि जमा किया जाना होता है। इसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क तीन एचपी क्षमता के सोलर 3 हजार रूपये एवं पांच एचपी क्षमता के लिये 4 हजार 800 रूपये जमा कराना होता है।
 


अन्य पोस्ट