गरियाबंद

अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में समृध्दि कार्यक्रम
26-Dec-2024 2:31 PM
अमित शाह के मुख्य आतिथ्य  में समृध्दि कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 दिसंबर।
सरकार से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में आज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल हुए। कार्यक्रम में सरकारी समितियों के उन्नयन के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। 

इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में एनआईसी कक्ष गरियाबंद में सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ.उषा ध्रुव, सहायक संचालक मत्स्य आलोक वशिष्ठ, उपनिदेशक वेटरनरी डॉ.ओ.पी.तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जुड़े। कार्यक्रम में जिले के नवगठित मत्स्य एवं दुग्ध सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित होकर कार्यक्रम से जुड़े। गरियाबंद जिले के अंतर्गत नव गठित मत्स्य सहकारी समिति रावड़, कोसमी (कसेरु) एवं दुग्ध सहकारी समिति परसदाजोशी, मुड़ागाँव, कुरूद के अध्यक्ष एवं सचिव को सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. उषा ध्रुव द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही डॉ. ऊषा ध्रुव द्वारा जिले के सहकारी समितियों में संचालित सी.एस.सी केन्द्रों में सर्वाधिक ट्रांजैक्शन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी समिति गुंडरदेही को पुरस्कृत किया गया। 

ऑनलाइन कार्यक्रम में शिवेश मिश्रा नोडल अधिकारी गरियाबंद, डॉ.बी.पी. यादव वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.चंद्राकर अतिरिक्त उपसंचालक पांडुका पशुधन विकास विभाग, मोहित राम गड़तिया स. वि. अ., रविन्द्र कुमार नायक स. वि. अ., सौरभ चंद्राकर मत्स्य निरीक्षक, एन. के. साहू सुपरवाइजर डीसीसीबी एवं किशनलाल साहू सुपरवाइजर डेयरी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट