गरियाबंद

निधन : रमेश चंद (गुड्डी) बंगानी
07-Dec-2024 8:29 PM
निधन : रमेश चंद (गुड्डी) बंगानी

नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। नगर जैन श्री संघ के सुश्रावक रमेश चंद (गुड्डी) बंगानी (61) पुत्र- स्व. गुलाब चंद जी बंगानी का निधन हो गया है। वे  सिद्धार्थ एवं रजत बंगानी के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा बंगानी निवास (गंज रोड़) से निकाली गई। उनकी अंतिम यात्रा में सामाजिक जन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट