गरियाबंद

नगर में आ रही पेयजल की समस्या
07-Dec-2024 2:34 PM
नगर में आ रही पेयजल की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। नगर के वार्ड क्र. 8 भोई पारा व गाडा पारा में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। मोहल्ले वासी पानी के एक एक बूंद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वार्ड की महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोग निस्तारी की समस्या से जूझ रहे है। ये समस्या पखवाड़े भर से बनी हुई है।

ज्ञात हो कि रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते पाइप लाइन के फूटने से वार्ड में जल आपूर्ति बाधित हुई है। पाइप लाइन के फूटने से मोहल्ले वासियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

नगर पालिका द्वारा मोहल्ले वासियों को टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

मोहल्ले वासियों ने कहा कि पार्षद उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुसीबत के समय पार्षद को हमारा साथ देना चाहिए। पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी का इस संबंध में कहना है कि मोहल्ले वासियों की परेशानियों को देखते हुए पालिका से पानी का टैंकर लगातार भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट