गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 दिसंबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों एवं हाट बाजार में जा कर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को महिला संबंधित अपराध, घरेलू हिंसा, साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों के संबंध में पुलिस समझाइश दी जा रही है।
शनिवार को स्वामी आत्मनंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद में एसडीओपी निशा सिन्हा एवं टीम के द्वारा छात्र छात्राओं एवं टीचर्स को यातायात जागरूकता के दौरान यातायात नियमों को पालन करते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया वाहन में स्कूल आने से मना किया गया साथ ही साइबर फ्रॉड एवं महिला संबंधी अपराध गुड टच-बेड टच और अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को बोला गया इसके दुष्प्रभाव से आपकी भविष्य खराब हो सकती है यह समझाइशि छात्र.छात्राओं को दी गई।
इस दौरान एक शिकायत पेटी स्कूल में लगाया गया है और समस्त छात्र-छात्राओं एवं टीचर्स को बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो इस शिकायत पेटी में अपनी शिकायत डाल सकते हैं आपकी शिकायत पर उचित एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।