गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 नवंबर। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद चौधरी ने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा और लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये।
बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जनपद पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, छुरा जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, देवभोग नेहा सिंघल, मैनपुर नूरमति मांझी, नगर पंचायत राजिम रेखा सोनकर, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय तथा कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी सहित दिशा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान सांसद चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा। उन्होंने कतिपय सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभागीय योजनाओं व गतिविधियों और प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी को अवगत कराया।
बैठक में कृषि, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रमीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, खनिज, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम कार्यक्रम, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, राष्ट्रीय भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास योजना, एकीकृत विद्युत विकास, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं खाद्य सुरक्षा क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से खरीफ वर्ष 2024-25 में 34 हजार 59 कृषकों द्वारा 51 हजार से अधिक हेक्टेयर रकबे का बीमा कराया गया था। फसल कटाई उपरांत उत्पादन आंकड़ों के आधार पर बीमा दावा भुगतान की कार्रवाई की जायेगी।
इसी तरह राष्ट्रीय कृति विकास योजना के तहत लघु धान्य फसल कोदो एवं रागी प्रदर्शन अंतर्गत 1200 हेक्टेयर में फसल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मृदा स्वास्थ्य अंतर्गत 4000 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदाय किया गया।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गरियाबंद जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में स्व सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्ह भोजन संचालित किया जा रहा है।
यह प्रदेश में शत प्रतिशत एसएचजी के माध्यम से मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाला पहला जिला है। जिससे प्रवेशित सभी बच्चे लाभान्वित हो रहे है। इस वर्ष जिले के शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं में 81 हजार 867 छात्र-छात्राओं को दो सेट निशुल्क गणवेश का वितरण एवं पाठ्य पुस्तके का वितरण किया जा चुका है। समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रारंभिक स्तर में 1059 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आंकलन शिविर लगाये जा रहे है तथा उन्हें दिव्यांग प्रमाण और उपकरण प्रदान किये जा रहे है।