गरियाबंद

गांजा संग आरोपी पकड़ाया
17-Nov-2024 6:23 PM
गांजा संग आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 नवंबर। देवभोग पुलिस पेट्रोलिंग  दौरान मुखबिर की सूचना पर बताए हुलिया के अनुसार मोटर सायकल रोक जांच दौरान बोरी में 34 किलो अवैध गांजा संग एक आरोपी  पर धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत अग्रिम कार्रवाई जारी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत  कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल से गांजा लेकर परिवहन करते हुए मदानमुडा की ओर निकल ने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देवभोग पुलिस टीम को रवाना किया गया जहां पर मुखबिर से बताए गए हुलिया के आधार एवं मोटर साइकिल को पहचान कर उक्त संदेह आरोपी को रोक कर तलाशी लिया गया।

तलाशी के दौरान संदेही आरोपी का नाम पता पूछने पर लिंगराज साहू ओडिशा का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल में एक सफेद रंग की बोरी में रखें कुल 34 किग्रा गांजा मादक पदार्थ किमती 03 लाख 40 हजार रूपए समक्ष गवाहन के जब्त कर कब्जा पुलिस दिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत अग्रिम कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट