गरियाबंद

विधायक इंद्र कुमार ने सुनी लोगों की समस्याएं
29-Oct-2024 7:12 PM
विधायक इंद्र कुमार ने सुनी लोगों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 अक्टूबर। पिछले दिनों अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने जनदर्शन/जनसंपर्क कार्यालय में उपस्थित होकर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए तथा लोगों के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मोबाइल पर बात कर हल करने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू क्षेत्रीय प्रवास के दौरान यहां पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात किया। पश्चात विधायक साहू भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने अनेक युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक साहू का सम्मान भी किया गया। विधायक साहू के समक्ष नवापारा नगर के एक राजस्व के लंबित प्रकरण से पीडि़त प्रार्थी द्वारा अपनी समस्या एवं आपबीती बातों, तहसीलदार एवं एसडीएम अभनपुर की उनके काम के प्रति नाकारात्मक रवैया तथा उनके प्रकरण पर कार्रवाई न करते हुए हिला हवाला करने की शिकायत विधायक साहू के समक्ष की। जिस पर विधायक ने एसडीएम अभनपुर को फटकार लगाते हुए तत्काल नियम पूर्वक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वहीं यादव समाज एवं सर्व समाज द्वारा मनाए जाने वाला गोवर्धन पूजा एवं माता पूजा का यादव समाज द्वारा निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद गण बाबी चावला, मायाराम साहू, परदेसी राम, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, अन्नपूर्णा देवांगन, नवल साहू, मनीष देवांगन, संजय साहू, मुकेश ढीढी, प्रेमलाल साहू, मुकुंद मेश्राम, अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी, फेकनू साहू, धीरज साहू, ईश्वरी देवांगन, घनश्याम साहू, ग्राम पंचायत पटेवा के सरपंच राजू पाल, दुलना सरपंच उमेश साह, कैलाश तिवारी, मुकुंद मेश्राम, सचिन सचदेव, कमलेश कहार, राजू रजक, चंद्रिका साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।


अन्य पोस्ट