गरियाबंद

आरंग-नवापारा मार्ग की मरम्मत शुरू
24-Oct-2024 2:41 PM
 आरंग-नवापारा मार्ग की मरम्मत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अक्टूबर।
नवापारा-आरंग क्षेत्र में भारतमाला परियोजना की शुरुआत हुई है तभी से इस कार्य में लगे भारी वाहनों की आवाजाही से सडक़ो की हालत बदतर हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आरंग से नवापारा को जोडऩे वाली स्टेट हाईवे का इससे सबसे ज्यादा बुरा हाल है। 

इस मार्ग में ग्राम ओडक़ा और भिलाई के बीच की सडक़ की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि यहां से कोई मोटरसाइकल चालक सलामत निकल गए तो उसकी किस्मत अच्छी होती है। सडक़ की खस्ताहाल स्थिति को देखकर रायपुर की जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने सडक़ की हालत के बारे में संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था। अब आखिरकार उनकी मेहनत ने रंग लाई है। ग्राम ओडक़ा और भिलाई के बीच सबसे जर्जर सडक़ को जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा लोनिवि विभाग की निगरानी में मरम्मत किया जा रहा है।

जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल की इस मेहनत से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। मरम्मत कार्य शुरू होने पर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान सर्वोपरि है। सडक़ की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। भिलाई में सीआरपीएफ कैंप होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार ने मरम्मत करने में काफी देर कर रही। 

जर्जर सडक़ के कारण अब तक कई लोग सडक़ हादसे का शिकार हो चुके है। अब सडक़ का मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। मरम्मत कार्य शुरू होने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजू पटेल, गणेश निर्मलकर, बेनीराम साहू, नीलकंठ निर्मलकर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट