गरियाबंद

बिलासपुर में बनेगा भव्य राजिम भक्तिन माता चौक
10-Oct-2024 2:37 PM
बिलासपुर में बनेगा भव्य राजिम भक्तिन माता चौक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर। जिला साहू संघ बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में बहतराई स्टेडियम के पास बिजौर परसाही तिराहा में राजिम भक्तिन माता चौक नामकरण भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला साहू संघ बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ तिलक साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक डॉ.नारायण साहू, समिति के संरक्षक बोधन साहू, माखन साहू, सुंदर साहू आदि मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जिला साहू संघ के मांग पर बहुत जल्द ही इस चौक का सौंदर्यकरण कराया जाएगा और भव्य राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों को सम्मान मिलना चाहिए। राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की महान विभूति है और बहुसंख्यक साहू समाज की आराध्य देवी है और छत्तीसगढ़ राज्य में राजिम भक्तिन माता की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के कोने-कोने में राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण होगा। समारोह को डॉ तिलक साहू, लाला साहू नारायण साहू ने भी संबोधित किया।


अन्य पोस्ट