गरियाबंद

लफंदी में पंचायत भवन उद्घाटित
10-Oct-2024 2:31 PM
लफंदी में पंचायत भवन उद्घाटित

राजिम, 10 अक्टूबर।  राजिम से लगे ग्राम लफंदी में मंगलवार की देर शाम विधायक रोहित साहू ने एक गरिमामय समारोह के बीच नवीन ग्राम पंचायत भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद विधायक साहू ने नवीन भवन के कमरों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद सभापति जगदीश साहू, महिला सरपंच इंद्राणी साहू, उपसरपंच नेहरू साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, कौंदकेरा के शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, किशोर साहू, लोकनाथ साहू, ग्राम पंचायत के सचिव रेखा साहू, पोखराज सेन, पंच रेखा साहू, एनुराम साहू, गीता ध्रुव, कंचन साहू, रेखा साहू, विनोद यदु, दीनदयाल साहू, लक्ष्मी साहू, हेमिन साहू, विद्या साहू, पिंकी साहू, कौशिल्या विश्वकर्मा, मनहरण साहू, चंद्रकुमार साहू, नरेश साहू, तेजीन साहू, मिलाप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट