गरियाबंद

छात्र दृष्टि संघ परिवार ने मनाया नवरात्रि उत्सव
07-Oct-2024 3:07 PM
छात्र दृष्टि संघ परिवार ने मनाया नवरात्रि उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्र दृष्टि संघ परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनमोहन आग्रवल, संचालिका श्रीमति भावना अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा द्वारा मातारानी आरती की गई। तत्पश्चात गरबा उत्सव कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।

डॉ.शोभा गावरी, डॉ.मनोज मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में  छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा नवरात्रि के प्रत्येक दिवस मां दुर्गा का कौन सा स्वरूप आता है, इसकी जानकारियाँ दी गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नयना पहाडिय़ा के मार्गदर्शन -एवं लोमश साहू के नेतृत्व में आयोजन हुआ। छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी की - शक्तियों के बारे में, माँ कालरात्रि, मां महागौरी एवं  माँ सिद्धिदात्री की शक्तियों के बारे में जो नवरात्रि के अंतिम दिवस पर आती है, की जानकारियां दी गई। छात्र दृष्टि संघ के द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मां की आराधना की गई इस कार्यक्रम में नितूल देवांगन, अंकुश राजपूत, गौरव दुबे, अतुल साहू, दिपेश सेन, सृष्टि ठाकुर, स्वस्तिका जांगड़े, अमोदमानू राजपूत, खुशाल जैन, आदित्य वैष्णव एवं छात्र दृष्टि संघ परिवार साथ इस आयोजन में 111लोग  ने मनमोहक प्रस्तुति दी एवं इस कार्यक्रम का सफल आयोजन छात्र दृष्टि संघ परिवार द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट