गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अक्टूबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक पंडित घनश्याम प्रसाद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में साहू समाज की बहुलता है। हर गांव में साहू समाज के लोग निवास करते हैं। इसलिए समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के नाम से हर गांव में चौक का निर्माण किया जाना चाहिए और समिति के द्वारा इस दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को आगे बढ़ाएं यह साहू समाज का गौरव बढ़ाने वाला कार्य है।
पिछले दिनों राजधानी रायपुर के रामनगर-कोटा मुख्य मार्ग पर छग साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के संरक्षण एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन तथा परिक्षेत्र साहू समाज रामनगर रायपुर के सहयोग से राजिम भक्तिन माता चौक की स्थापना हुई है। यह वंदनीय, अभिनंदनीय और अनुकरणीय पहल है। इस तरह का प्रयास छग के हरेक जिला मुख्यालय में राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक निर्माण होना चाहिए। इससे हमारे समाज में सामाजिक चेतना का जागरण होगा। हर शहर, हर नगर के चौक चौराहों में, बड़े बड़े गांवों के चौक में राजिम माता की मूर्ति की स्थापना हो राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक एवं मुख्य मार्ग का नामकरण होना चाहिए।