गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 सितंबर। जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वनवासी, वंचित समुदाय एकता परिषद जन संगठन द्वारा 8सूत्रीय मांगो को लेकर न्याय के लिए पदयात्रा का समर्थन में राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर व अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपे।
एकता परिषद जन संगठन द्वारा आयोजित जन सभा को समर्थन देने पहुंचे बिंद्रांनवागढ़ विधनसभा विधायक जनक ध्रुव संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल आजादी के बाद भी दिया तले अंधेरा है, जिले दूरस्थ वन अंचल क्षेत्रों में सैकड़ों अवेदन देने के बाद भी आजतक मूलभुत सुविधाओ, शिक्षा, स्वास्थ, वर्षो से काबिज वन आधिकार जैसे वैधानिक अधिकार से आज भी वंचित हैं। जिनका समर्थन करते हुए ध्रुव ने कहा कि सैकड़ों ग्रामीणजन न्याय पद यात्रा के माध्यम से ज्ञापन देने पहुंचे हैं, प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देवे, तभी गरियाबंद जि़ला सार्थक होगा। विधयक ध्रुव ने मंच से प्रशासनिक अधिकारी को आगह करते हुए कहा कि तत्काल इन लोगों की जायज मांगों को जल्द पूरा किया जावे।
एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सोनवानी ने जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि शांति पूर्वक पदयात्रा के माध्यम से अपनी 8 सूत्रीय ज्वलंत मुद्दों की मांगो का ज्ञापन सौंपे हैं जिनमें सिकासार बांध का है जहां कोडार जा रहा हैं, इसके पूर्व राजिम, कुरूद को सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल ले रहे हैं तो इसके विपरित गरियाबंद , मैनपुर ब्लॉक दिया तले अंधेरा जैसे कहावत को चरितार्थ किया जा रहा हैं जो गरियाबंद मैनपुर ब्लॉक के कई अधूरे पढ़े सिचाई संसाधन दुर्भाग्य जनक से कम नही। जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर अनेकों बार आवेदन दिया जा चुका , इन्ही के साथ 8 सूत्रीय मांगों का राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। वहीं कृष्णाकुमार सिन्हा ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस में मुख्य रूप से एकता परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सोनवानी एकता परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रद्धा कश्यप समाजसेवी डॉक्टर सत्यजीत साहू, डॉ राजेश एकता परिषद जिला संयोजीका नूरानी जैन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, कृष्णा प्रसाद सिन्हा ,दीपिका धुरंधर, जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत, मंगलूराम जगत, पूजा जगत सहित शामिल हुए।