गरियाबंद
नपा अध्यक्ष ने किया दयाल दास बघेल का स्वागत
19-Sep-2024 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 सितंबर। बुधवार को गरियाबंद पहुंचे जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल का नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं जनप्रतिनिधियो ने बाजे गाजे, आतिशबाजी और गज माला के साथ भव्य और आत्मीय स्वागत किया। गुलाल के पंखुरी की वर्षा की। इसके साथ उन्हें साल श्रीफल और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।
ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों से रूबरू परिचय किया। अध्यक्ष मेमन ने उन्हें नगर पालिका में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। वहीं प्रभारी मंत्री बघेल ने नगर के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे