गरियाबंद

सडक़ पर उतरे डीजे संचालक, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
18-Sep-2024 8:58 PM
सडक़ पर उतरे डीजे संचालक, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। डीजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। अब डीजे लगाने वाली गाडिय़ों का परमिट निरस्त किया जाएगा। नई गाइड लाइन के विरोध में डीजे संचालकों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं नई गाइड लाइन जारी होने के बाद डीजे संचालकों का मनमानी देखने को मिली है।

सोमवार को नवापारा नगर के डीजे संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीजे संचालकों ने नगर के विभिन्न मार्गों में बाइक रैली निकाली गई। डीजे संचालकों ने निर्णय लिया है कि गाइडलाइन में राहत नहीं दी जाती और उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक सभी साउंड वालों का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं राजनीतिक, सांस्कृतिक और घरेलू कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर नहीं बजाने का ऐलान भी किया है। इधर नवापारा में साउंड संघ के लोग शाम को नगर के कई गणेश पंडालों और मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को बंद कर दिया गया है, जिसे लेकर लोगों और धर्म प्रेमियों में खासा नाराजगी देखने को मिली है। लोगों का कहना है कि नगर में जगह-जगह गणेश विराजमान है। जैन समुदाय द्वारा पर्युषण का पर्व मनाया जा रहा है। कई मंदिरों में धार्मिक आयोजन और कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐसे में बिना साउंड के माहौल अधूरा है। साउंड संचालकों को पहले से ही निश्चित समय के लिए बुकिंग किया गया, लेकिन संचालकों द्वारा बिना किसी सूचना के साउंड सिस्टम ले जाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट