गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में दत्तात्रेय मंदिर एवं सांस्कृतिक भवन के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में ऐतिहासिक फैसले लेकर देश को न सिर्फ मजबूत बनाया है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की साख मजबूत की है। उनकी मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत ही आज आत्म निर्भर भारत का सपना साकार होता नजर आ रहा है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निश्चित ही भारत भविष्य में विश्वगुरू के रूप में स्थापित होगा। उनके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से, लोगों को अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। यह न केवल देश को स्वच्छ बनाने में मदद करता है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा के माध्यम से स्थायित्व चरण बनाए रखने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किया जाना है तथा विधायक के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर नेकी की कुटिया दिव्यांग आश्रम के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया तथा उन सभी का कुशलक्षेम जानकर सबको प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर उपहारस्वरूप फल का वितरण किया।