गरियाबंद

हर गुरुवार को दोपहर 3 बजे से लगेगा चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नवापारा में स्थानीय ऋषिदास काम्प्लेक्स भवन को विधायक जन संपर्क कार्यालय के रूप में फीता काटकर शुभारंभ कर आमजनता के लिए प्रारम्भ किया।
इस दौरान वे सदस्यता अभियान सहित पौधरोपण कार्यक्रम मे भी शामिल हुए। साथ ही उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने नीम व गुलमोहर का पौधा रोपा। उन्होंने इस अवसर पर कहाकि अभनपुर में पिछले 10 साल बाद पुन: यह अवसर प्राप्त हुआ कि बीजेपी का विधायक चुनकर आया हैं ऐसे में जो विश्वास हम पर जनता ने जताया है। उस पर खरा उतरना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए।
उक्त कार्यालय मे नवापारा सहित आसपास अंचल के सभी लोगों की समस्या को सुना जाएगा। यह जनसम्पर्क कार्यालय हर गुरुवार को आमजनता के लिए खुलेगा जहाँ दोपहर 3 बजे से उनकी समस्या को वे अपने भाजपा प्रतिनिधियों, पार्षदों के साथ सुनेंगे और उनकी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जनसमस्या शिविर मे उपस्थित रहने, योजनाओं की जानकारी लेने और उसका लाभ आमजन को दिलाने की बात कहीं।