गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 सितंबर। देवभोग थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद देवभोग पुलिस ने आरोपी भजन मरकाम के विरुद्ध धारा 64(2) (ट) एवं 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि पीडि़ता अपने भाई के घर रहती है, रोजाना की तरह 9 सितंबर की रात करीबन 8 बजे भोजन करने के बाद बस्ती में मौजूद अपने चाचा के घर सोने जा रही थी, तभी आरोपी ने सुनसान जगह देख कर पीडि़ता को रोक कर उसके साथ रेप किया।
महिला अर्ध नग्न दशा में जब परिजन के घर पहुंची तो उन्हें पीडि़ता के साथ अनाचार होने की आशंका हुई। अगली सुबह पीडि़ता को पूछे जाने पर वह घटना की आधी अधूरी आप बीती बताई, जिसके बाद परिजनों का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में की। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीडि़ता से पहचान जानने की कोशिश की, लेकिन पीडि़ता के मानसिक विक्षिप्त होने के चलते उसे पहचान बताने में एक हफ्ते का समय लग गया। चूंकि पीडि़ता मानसिक विक्षिप्त है इसलिए उसका बयान मानसिक एक्सपर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। अंतत: जब आरोपी की पहचान हुई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई।