गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 सितंबर। शहर से लगे ग्राम दुलना में एक ठेकेदार द्वारा यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों का पथकर वसूली कर रहा है। इस कथित ठेकेदार की शिकायत दो ग्रामीण ने एसडीएम से किया है। इस शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को जांच के आदेश दिये। तहसीलदार ने आरआई और पटवारी को भेज कर जांच करवाया, उन्होंने ने भी सीमांकन के नाप जोख की तरह बयान लिये और आ गये।
बताया जाता है कि मामले को ऐसे हल्के में लेने से स्थिति बिगड़ सकती है,इसे प्रशासनिक कमजोरी ही कहा जा सकता है अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब दुलना ग्राम अशांति की चपेट में आ जायेगा।
आज स्थिति यह है कि पथकर नाका से जुड़े लोग मोबाइल में भडक़ाउ मैसेज डाल ग्रामवासियों को भडक़ाने का प्रयास कर रहे हैं यही नहीं अवैध पथकर खिलाफ शिकायत करने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग को उसके घर जाकर धमकी दे रहे हैं कि शिकायत वापस ले लो नहीं तो ठीक नहीं होगा। उक्त जानकारी शिकायतकर्ता सदानंद साहू ने बताते हुए कहा कि थाना जाकर ऐतलाई जानकारी दिया है।
ग्रामवासियों के अनुशार ग्राम में विकास समिति बनाया गया है। जिसका पंजीयन भी नहीं है। इस समिति के द्वारा राजेश साहू को पथकर वसूली के लिए बोली में 27 लाख 27 हजार में ठेका दिया गया।
इस संबंध में ठेकेदार राजेश साहू का कहना है कि ग्राम विकास समिति ने उन्हें ठेका दिया है इस लिहाज से वे ठेका लेकर पथकर वसूली कर रहे है। जिसकी शिकायत गांव के वरिष्ठ नागरिक सदानंद पिता साहूकार साहू व अन्य ने कलेक्टर और एसडीएम को किया था। इस शिकायत का असर यह हुआ कि एसडीएम ने टीम बनाकर जांच के लिए राजस्व विभाग के अमला को दुलना भेजा।
इस संबंध में गांव के सरपंच उमेश साहू का कहना है कि पंचायत का इसमें कोई भूमिका नहीं है। ग्राम विकास समिति ने बोली में राजेश साहू को पथकर वसूली का ठेका दिया है। पंचायत की सचिव तोशन साहू ने बताया कि इस वर्ष ग्राम विकास समिति ने बोली कराया। पंचायत से इसका कोई लेना-देना नहीं है। पंचायत में अब तो बोली को निरस्त भी कर दिया था। पूरे प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा कराई जा रही है।