गरियाबंद

हाथी ने दो भैंसों को कुचलकर मारा
16-Sep-2024 10:18 PM
हाथी ने दो भैंसों को कुचलकर मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 सितंबर। हाथी धमतरी जिले से गरियाबंद जिले में प्रवेश कर चुका है। बताया जा रहा है कि एमई-3 हाथी अभी फिंगेश्वर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 46, 47, 44, 43, 42 ग्राम फुलझर के जंगल की ओर विचरण कर रहा है। बीती रात्रि हाथी ने दो भैंसों पर हमला किया है, जिसमें एक भैंस की मौत हो गई है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर निगरानीरख रही है। वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट मोड पर वन विभाग  की टीम
वन कर्मियों ने बताया कि दंतैल हाथी अभी फुलझर के जंगल में विचरण कर रहा है। वनकर्मियों ने क्षेत्र के गनियारी, सिलयारी, बाहरा, खुड़सा, परसदा, लालपुर, बलरामपुर, बोरिद, सरकंडा, नागझर, सोरिद, खुर्द, करपी, लोहझर, तरजुंगा, बंनगवा, गुडंरदेहीं, बम्हनदेहीं, नाचनबाय समेत दर्जनों गांवों को हाईअलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। 


अन्य पोस्ट