गरियाबंद
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया पौधरोपण
14-Sep-2024 3:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर। भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा राजिम के द्वारा एक पेड़ मां के नाम को चरितार्थ करते हुए रायपुर रोड स्थित गुलाब गार्डन में आम, जाम, सुपारी एवं सीताफल जैसे पांच प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मकसूदन राम साहू, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, मानिक राम साहू, सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, टोपेश्वर साहू, भागी राम साहू, खियाराम साहू, डॉक्टर राजेश्वर पटेल एवं गार्डन के कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे