गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। गुरुवार को पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नवापारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। पूर्व विधायक ने सोमवार बाजार, देवार पारा आदि मोहल्ले में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा का उचित सहयोग का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोडऩे से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, हालांकि अभी बाढ़ की स्थिति सामान्य है। वहीं महानदी का जलस्तर बढऩे से नदी किनारे बसे दर्जनों गांव और नवापारा शहर के नीचले बस्तियों पर पानी भर गया है।
नवापारा के देवार पारा, सोमवारी बाजार, बंगानी निवासी के पीछे, तिरंगा चौक समेत कई वार्ड में नदी के पानी घरों में घुस गया था। लोग अपने सामानों को लेकर घरों से बाहर निकल गए थे। वहीं गुरुवार को पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू सोमवारी बाजार पहुंचकर बाढ़ पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर हाल चाल जाना। पूर्व विधायक ने अपनी ओर से राशन सामाग्री (चावल, दाल, आलू, प्याज आदि) की व्यववस्था करके बाढ़ पीडि़त परिवारों को वितरण किया।
उन्होंने शासन से मिलने वाली मुआवजा को शीघ्र प्रदान करने शासन प्रशासन से बात करने की बात कही। इस दौरान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कंाग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक महामंत्री रामरतन निषाद, राजा चावला, रामा यादव, रामकुमार वर्मा, राकेश सोनकर, विनोद कंडरा, बल्लू देवांगन, शाहिद रजा, फागू देवांगन, अर्जुन साहू, माखन निषाद समेत बाढ़ पीडि़त के लोग मौजूद थे।