गरियाबंद

त्रिवेणी संगम लबालब, तटीय इलाकों में घुसा पानी
11-Sep-2024 8:00 PM
त्रिवेणी संगम लबालब, तटीय इलाकों में घुसा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। वहीं गंगरेल बांध 95 फीसदी भर चुका है। पानी की लगातार आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के 9 गेट खोले गए हैं।

गंगरेल बांध से पानी रुद्री बैराज में पहुंच रहा है, जहां से महानदी में पानी छोड़ा गया है। इसकी सूचना मिलते ही महानदी के किनारे पडऩे वालों गांव को सतर्क रहने मुनादी कराई गई है। महानदी किनारे नवापारा नगर में भी नगर पालिका द्वारा मंगलवार की शाम और बुधवार सुबह मुनादी कराई गई है।

ज्ञात हो कि लगातार बारिश से गंगरेल बांध में पानी की अच्छी आवक होने से जलभराव खतरे के निशान के करीब है। गंगरेल बांध की क्षमता 32.150 टीएमसी है। गंगरेल बांध में अपनी कुल जलभराव क्षमता से वर्तमान में 31.084 टीएमसी पानी भर चुका है और बांध में पानी की आवक 1 लाख 35000 क्यूसेक बनी हुई है। बांध का लेवल खतरे के निशान पर पहुंच गई है।

50 हजार क्यूसेक छोड़ा पानी
अंचल में हो रही अच्छी बारिश से कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ते ही गंगरेल बांध से 10 सितंबर को 50000 क्यसेक पानी रुद्री बैराज में भेजा जा रहा है, यहां से महानदी में 25000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं पानी को आवक को देखते हुए इससे अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। इधर महानदी में जलस्तर बढऩे से बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तटीय इलाके के गांव और शहरों में मुनादी कराई गई है। वहीं बुधवार सुबह 65 हजार क्यूसेक पानी महानदी में छोड़े जाने की जानकारी सामने आई है।

महानदी किनारे बसे नवापारा शहर में रात्रि 12 बजे के बाद महानदी के जलस्तर बढऩे लगा। तडक़े सुबह नदी का पानी निचले बस्तीयों में घुस गया। जिसे देखते हुए लोगों ने अपने-अपने घरों से सामानों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि शहर के सोमवारी बाजार, तिरंगा चौक, देवार पारा आदि मोहल्लों में दर्जनों घरों में जलभराव हो गया है।

इधर पानी छोडऩे की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत राजस्व, प्रशासनिक और पुलिस अमला नवापारा के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है।
नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद पालिका टीम पूरी तरह अलर्ट है। नगर के तटीय इलाकों में मुनादी करवा दी गई है।


अन्य पोस्ट