गरियाबंद

मध्यान भोजन में लापरवाही, प्रधानपाठक निलंबित
11-Sep-2024 3:00 PM
मध्यान भोजन में लापरवाही, प्रधानपाठक निलंबित

स्व सहायता समूह पर एफआईआर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 सितंबर।
मैनपुर विकास खंड के ग्राम पीपलखुंटा शासकीय प्राथमिक शाला में बीते 4 सितंबर को मध्यान्ह भोजन खाने से 23 छात्र बीमार हो गए। इस घटना ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कारवाई के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक प्रधान पाठक को निलंबित किया गया एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को उच्च कार्यालय निलंबन कार्रवाई की अनुशंसा भेजा गया।

ज्ञात हो कि बीते दिनों मैनपुर विकास खंड के ग्राम पीपलखुटा के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के 23छात्र मध्यान भोजन खाने के बाद अचानक बीमार हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। डीईओ ने पीपलखुंटा स्कूल के प्राथमिक निलंबित करते हुए माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय को निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए पत्र भेजा गया,वहीं जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह की लापरवाही के चलते डीईओ एके सस्वत अनुशंसा करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से एसडीएम को एफआईआर की कार्रवाई किया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट